23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी महत्वाकांक्षा का नतीजा नहीं है ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’

लखनऊ: गुजरात के वित्तमंत्री नितिन भाई पटेल ने कांग्रेस के शासन में सरदार पटेल को अपेक्षित सम्मान नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिये कतई नहीं शुरु की गयी है. पटेल ने मोदी के मार्गदर्शन […]

लखनऊ: गुजरात के वित्तमंत्री नितिन भाई पटेल ने कांग्रेस के शासन में सरदार पटेल को अपेक्षित सम्मान नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिये कतई नहीं शुरु की गयी है.

पटेल ने मोदी के मार्गदर्शन में दुनिया की सबसे उंची 182 मीटर की सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ के निर्माण में किसान शक्ति तथा ग्राम शक्ति सहित जनभागीदारी अभियान की जानकारी देते हुए संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि इस परियोजना की परिकल्पना पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तैयार की गयी थी. उन्होंने कहा कि ‘स्टेच्यू आफ यूनिटी’ परियोजना आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा लेने के लिये नहीं शुरु की गयी है.पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में सरदार पटेल, डाक्टर अम्बेडकर और वीर सावरकर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को अपेक्षित सम्मान नहीं मिला है. भाजपा उन्हें सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही है.

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे उंची पटेल प्रतिमा बनवाने के लिये देश के सात लाख गांवों में गुजरात सरकार की ओर से सरदार पटेल की पुण्यतिथि 15 दिसम्बर से विशेष अभियान शुरु किया जाएगा. इस अभियान के तहत किसानों द्वारा खेती कार्य में उपयोग में लिये गये लोहे के खेत औजार प्रत्येक गांव से प्रतीक स्वरुप दान में लिये जाएंगे और उनका इस्तेमाल प्रतिमा के निर्माण में किया जाएगा.पटेल ने कहा कि आगामी जनवरी में इस परियोजना के लिये ग्लोबल टेंडर तय किये जाएंगे. उसके बाद इस प्रतिमा के निर्माण में तीन साल लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें