मुजफ्फरनगर : अलग-अलग घटनाओं में दंगाइयों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार दो और पीड़िताओं ने स्थानीय अदालत के समक्ष पेश होकर अपना-अपना बयान दर्ज कराया.इससे पहले, सामूहिक बलात्कार की शिकार छह पीड़िताओं ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि फुगना गांव में दंगाइयों ने उनके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.
विशेष जांच टीम के सूत्रों ने बताया कि दो महिला पीड़िताओं ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अलग-अलग अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले दो अन्य महिला अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं. सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दो अन्य पीड़िताओं को अदालत में बाद में पेश किया जाएगा.
खाप परिषद प्रमुख के बेटे के खिलाफ अभियोग पत्र
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान बहावड़ी गांव में तीन लोगों की हत्या के सिलसिले में खाप परिषद प्रमुख के बेटे सहित छह लोगों के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया गया है.
विशेष जांच दल :एसआईटी: के सूत्रों ने बताया कि तीन लोगों की हत्या और उनके घरों को जलाने के संबंध में खाप परिषद प्रमुख बाबा सीता राम के बेटे श्याम सिंह और पांच अन्य- दीपक, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, सोनू और नीतू के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया है. सूत्रों ने बताया कि घटना आठ सितंबर की है. बहावड़ी गांव में दिलशाद, हसीना बेगम और आंद्रिका बेगम की कथित तौर पर दंगाईयों ने हत्या कर दी थी और उनके घरों को आग के हवाले कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि एक अन्य दंगा पीड़ित सईद द्वारा छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह पहली बार है जब एसआईटी द्वारा किसी सामुदायिक नेता के बेटे के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया गया है.