लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मुखिया मुलायम सिंह के यशगान के लिये गायक बिली जोएल के ग्रैमी पुरस्कार से नवाजे गये गीत ‘वी डिडन्ट स्टार्ट द फायर’ के अधिकार खरीदे हैं.
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘पार्टी ने बिली जोएल के ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त गीत के अधिकार खरीदे हैं जिसकी धुन आगामी लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की शान में लिखे गये गीत ‘मन से हैं मुलायम, इरादे लोहा हैं’ में, इस्तेमाल की जाएगी.’’ इस गीत के बोल मुलायम के शिक्षक रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के मौजूदा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने लिखे हैं. इस गीत को बालीवुड के मशहूर गायक जावेद अली ने स्वर दिये हैं. ‘वी डिडन्ट स्टार्ट द फायर’ गीत के अधिकार सपा के लिये मुम्बई के एक प्रोडक्शन हाउस ने खरीदे हैं. सपा के विज्ञापनों में गूंज रहे ‘मन से हैं मुलायम’ गीत में मुलायम के साथ-साथ अनेक समाजवादी नेताओं का नाम भी लिया गया है. इस गीत को बालीवुड के कम्पोजर निखिल ने कम्पोज किया है.