लखनऊ : देश की राजनीति को गर्माने वाले दादरी कांड के पीड़ितों ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके कहा कि वे इस मामले में अब तक की गयी कार्रवाई तथा आर्थिक सहायता से संतुष्ट हैं और वे अब इस प्रकरण में आगे कोई जांच नहीं चाहते.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सितम्बर में गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी स्थित बिसाहडा गांव में गोमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा घर में घुसकर कत्ल किये गये अखलाक के भाईयों, माता तथा अन्य परिजन ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.
उन्होंने बताया कि अखलाक के परिजन ने राज्य सरकार द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई तथा परिवार को उपलब्ध करायी गयी 45 लाख रुपये की सहायता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे इस मामले में आगे कोई जांच नहीं चाहते.
ज्ञातव्य है कि बिसाहडा गांव में सितंबर, 2015 के आखिरी हफ्ते में बकरीद के फौरन बाद गोमांस खाने की अफवाह से भड़की भीड़ ने अखलाक नामक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे तथा उसके परिजन को मारापीटा था. इसमें अखलाक की मौत हो गयी थी जबकि उसका बेटा गम्भीर रुप से घायल हो गया था. इस घटना ने देश की राजनीति में खासी हलचल पैदा की थी, इसकी गूंज बिहार विधानसभा चुनाव तक में सुनायी दी थी.
एक अन्य घटनाक्रम में बुलंदशहर में तैनात सिपाही अजमत की गत अक्तूबर में एक सरकारी अस्पताल में कथित रुप से गलत इंजेक्शन लगाये जाने से हुई मौत के मामले में उसके परिजन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. अखिलेश ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए 20 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि अजमत की मौत के मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.