मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के डालमपुर गांव में एक युवक ने अपने पिता की कथित रुप से धारदार हथियारों से हत्या कर शव को जंगल में ले जाकर जला दिया.थाना जानी इंस्पेक्टर आरपी सिसौदिया ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डालमपुर गांव निवासी सुक्रमपाल(70) शराब पीने का आदी था. इसका उसका पुत्र विकास विरोध करता था.
आए-दिन इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद होता था. घटना के दिन यानी रविवार सुबह विकास ने सुखपाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटना को छिपाने की नीयत से शव को जंगल ले जाकर जला दिया. सूचना पर पुलिस ने जले शव की राख और हड्डी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजी है. पुलिस के अनुसार आरोपी हमलावर पुत्र फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.