लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने लोगों से चुनाव तक अखबार और समाचार चैनलों को नहीं देखने के लिए अनुरोध किया है. सपा के महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने आगरा के बटेश्वर में मेले के उदघाटन समारोह में बोलते हुए कहा, कि आपलोग चुनाव तक कोई भी मीडिया को न देखें और न ही कोई अखबार को पढ़ें क्योंकि आज की मीडिया नरेंद्र मोदी को ज्यादा वजन दे रही है.
सपा नेता ने कहा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैली को न्यूज चैनल पांच मिनट दिखाते हैं और मोदी की रैली को पूरा दिन दिखाती है. तो ऐसे अखबार चाहे मीडिया को पढ़ने से क्या फायदा जो केवल एक व्यक्ति को ज्यादा वजन दे. सपा नेता ने कहा कि देश सारे घोटाले के पीछे भाजपा का हाथ है. कांग्रेस ने उन घोटालों को पाल-पोस कर बड़ा किया है.