मेरठ : ई-बैकिंग के द्वारा मुम्बई एवं महानगरों की कंपनियों के खातों को हैक करके उनसे करोंड़ो रुपये निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को मेरठ पुलिस ने आज एरक मुखबिर की सूचना पर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
इसके कब्जे से एक बाइक, चार मोबाइल फोन, आठ सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों में खोले गये खातों के स्टेटमेंट एवं फर्जी आईडी व पेैन कार्ड के अलावा गिरोह के सदस्यों की फोटो, एवं मुम्बई में ई-बैकिंग द्वारा की गई 22 लाख की चोरी की पेपर कटिंग बरामद की गई है. गिरोह के शेष सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए उनके छिपने के संभावित स्थानों पर दबिशें डाली जा रही हैं.
एसपी सिटी ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम नाजिम पुत्र नन्हें है. एसपी सिटी के अनुसार इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली, मुम्बई समेत देश के कई स्थानों पर हजारों की संख्या में फर्जी एकाऊंट खोल रखे हैं, जिनमें गिरोह के सदस्य ई-बैकिंग के जरिये से चुरा कर कई करोड़ रुपये जमा कराये हैं.