कानपुर : उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू कराने को मुद्दे को लेकर शहर कांग्रेस पार्टी 18 नवंबर को घंटाघर चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस धरने में शामिल होने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा कानपुर के सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को भी आमंत्रित किया गया है.
कानपुर शहर के कांग्रेस अध्यक्ष महेश दीक्षित ने आजकहा किकेंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा विधेयक को कई प्रदेशों ने लागू कर दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के ढीले रवैये के कारण यह अपने प्रदेश में लागू नहीं हो पा रहा है. इसे लागू करने की मांग और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आगामी 18 नवंबर को घंटाघर चौराहे पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
उनके अनुसार इस धरने में पार्टी की पूरी कार्यकारिणी और कार्यकर्ता तथा विधायक तो शामिल होंगे ही, साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और शहर से कांग्रेस सांसद और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि जायसवाल ने शहर का सांसद होने के नाते अपनी औपचारिक सहमति दे दी है.