मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे में आज दोपहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ उम्र के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद से शहर में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने बताया कि इरफान :40: की हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने काफी उपद्रव किया. उन्होंने दुकानों एवं घरों को […]
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे में आज दोपहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ उम्र के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद से शहर में तनाव बढ़ गया है.
पुलिस ने बताया कि इरफान :40: की हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगों ने काफी उपद्रव किया. उन्होंने दुकानों एवं घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और तीन मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया. बीते कुछ दिनों में कई सांप्रदायिक संघर्षों के गवाह रहे मुजफ्फरनगर जिले के इस शहर में हालात को काबू करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत ही यहां पहुंच गए.इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि इरफान सड़क पर अकेला टहल रहा था, तभी किसी ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके ही उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.