फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में चार लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि कानपुर फरुखाबाद मार्ग पर कमालगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि फरुखाबाद फतेहगढ मार्ग पर मिशन अस्पताल के पास आमने सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये, जबकि कंपिल क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से एक बालक की मृत्यु हो गयी. हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगो की हालत गंभीर बतायी गयी है.