मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में कटुबा इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव करने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने बताया कि सितंबर की शुरुआत में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, उस सिलसिले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंची थी. भीड़ उसकी गिरफ्तारी का विरोध कर रही थी. भीड़ ने तीन पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.
गांव में आठ सितंबर को हिंसक संघर्ष में एक महिला समेत आठ लोग मारे गए थे और उनके घर जला दिए गए थे. तब से आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें ढूंढ़ने में जुटी थी. सिंह के अनुसार ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसी बीच जिला प्रशासन ने यहां लागू निषेधाज्ञा को तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है. अतिरिक्त जिलाधिकारी इंदरमणि त्रिपाठी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा को बढ़ा दिया गया है. जिले में सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे गए थे और ढेर सारे लोग विस्थापित हो गए थे.