।।राजेन्द्र कुमार।।
आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नेता तय कर लिया है. मंगलवार को यहां आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित उनकी सरकार के तमाम मंत्रियों ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. खुद मुलायम सिंह यादव ने भी प्रधानमंत्री बनने के लिए पूर्वांचल की जनता से समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में पूर्वांचल की जनता सपा के सभी प्रत्याशियों को जिताए और हमें मजबूत कर दिल्ली भेजे, ताकि देश में गरीब और किसानों की सरकार बनाने का सपना पूरा हो सके. मुलायम सिंह को उम्मीद है पूरब की जनता उनके इस आग्रह का मान रखेगी. इस भरोसे के आधार पर ही सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने पूर्वांचल की जनता से यह अपील आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में आयोजित सपा की देश बजाओ, देश बनाओ रैली को संबोधित करते हुए की.
आजमगढ़ को पूर्वांचल की राजनीति का गढ़ माना जाता है, इस वजह से मुलायम सिंह यादव ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरूआत यहां से करने का निर्णय लिया. बीते विधानसभा चुनावों में और इसके पूर्व हुए लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी सपा प्रमुख ने आजमगढ़ के इसी मैदान से पार्टी का चुनावी अभियान शुरू किया था. आजमगढ़ के इस मैदान में पूर्वांचल के 14 जिलों से सपा के समर्थक मुलायम सिंह को सुनने आए थे. बड़ी संख्या में पहुंचे सपा समर्थकों को देख मुलायम सिंह यादव का हौसला बढ़ा और उन्होंने भाजपा तथा कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया. कहा इन दोनों दलों के शासन में देश आगे नहीं बढ़ सका और अब तो हमारे पड़ोसी देश भी भारत को आंखे दिखा रहे हैं. जबकि जब मैं देश का रक्षामंत्री था तब पाकिस्तान भी हिम्मत देश की सीमाओं की ओर देखने की नहीं होती थी. आज पाकिस्तान हमारी सेना की चेकपोस्ट पर गोलीबारी करता है. करीब 50 मिनट के अपने संबोधन के बीच एक बार भी मुलायम सिंह ने मुजफ्फरनगर के दंगे का जिक्र नहीं किया. राहुल गांधी का भी उन्होंने नाम नहीं लिया. सांप्रदायिक ताकतों को सबक सिखाने की बात भी उन्होंने नहीं की जबकि हर बार वह अपनेसंबोधन में भाजपा सहित सभी सांप्रदायिक ताकतों को सबक सिखाने की अपील जनता से करते रहे हैं.
मोदी सिर्फ टीवी चैनलों पर छाए हैं
मुलायम सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता पर छह वर्षों तक काबिज रहने के बाद भी भाजपा विकास के मामलों में देश को आगे नहीं ले जा सकी. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर मुलायम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सिर्फ गुजरात और टीवी चैनलों पर दिखाई देते हैं. तीसरी जगह वह नहीं दिखाई देते. यूपी में मोदी की कोई हवा
नहीं है और 17 पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिलाने को लेकर सपा के अभियान से घबरा कर अब भाजपा और मोदी को भी इन जातियों की चिंता हुई है.
पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुलायम ने कहा कि देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है. महंगाई और भ्रष्टाचार से देश की जनता परेशान हो चुकी है. भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस निशाने पर है, पर प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वास्तव में प्रधानमंत्री कोई फैसला ले ही नहीं सकते. कांग्रेस ने उन्हें कमजोर कर दिया है. प्रधानमंत्री के कमजोर होने से देश का मान घटा है. मुलायम ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के शासन में देश आगे नहीं बढ़ा है.
चुनाव बाद बनेगा तीसरा मोर्चा
तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर भी मुलायम सिंह मंगलवार को विस्तार से बोले. उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा लोकसभा चुनावों के पहले नहीं बनेगा. लोकसभा चुनावों के बाद ही ये बनेगा, हालांकि इसके गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बुधवार को दिल्ली में होने वाली रैली में इसका स्वरूप भी दिखाई देगा. मुलायम सिंह के अनुसार अभी तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर छह दल एक साथ आ चुके हैं और लोकसभा चुनावों के चमत्कारिक परिणाम के बाद तीसरे मोर्चे का प्रधानमंत्री बनने की संभावना है. मुलायम ने यह भी कहा कि तीसरे मोर्चे का सबसे बड़ा दल सपा होगी. राजनीति अब कठिन कार्य हो गई है सपा प्रमुख अपने लोगों के बीच मन की बात बोलने से नहीं चूकते. मंगलवार को उन्होंने यही किया और कहा कि राजनीति आज कठिन कार्य हो गई है. देश में आज डाक्टर, किसान, इंजीनियर साधू, संत बनना आसान है लेकिन राजनीति से कठिन कोई दूसरा कार्य नही है. शार्ट कट से कोई भी व्यक्ति राजनीतिक नहीं हो सकता.
महंगाई पर सपा लगा सकती है अंकुश
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का कहना है कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में कांग्रेस असफल हो चुकी है और सपा ही अपनी नीतियों के आधार पर महंगाई पर अंकुश लगा सकती है. मुलायम सिंह का दावा है कि सपा के पास ऐसी नीति है जिसके जरिए ना सिर्फ महंगाई पर अंकुश लगेगा बल्कि गरीब मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा. अखिलेश ने किया वायदा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूर्वांचल के लोगों को भाजापा, बसपा और कांग्रेस से सावधान रहने की अपील की. उन्होंनेकहा कि यह राजनीतिक दल आपके बहकाएंगे, बरगलाएंगे और सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास करेंगे. इन्हें रोकने के लिए सभी लोग जमकर मतदान करें और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के हाथ मजबूत करें. सपा सरकार यूपी के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी जनता की समस्याओं के निदान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.