उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान पर बुरे बर्ताव करने का आरोप लगा है. आरोप उनके 2 निजी सचिव और 4 अन्य सचिव ने लगाया है. आरोप लगाने वालों ने मांग की है कि आजम खान के दफ्तर से कहीं और जगह उनको भेज दिया जाए. सूत्रों ने हवाले से खबर है कि उन्होंने आजम के साथ काम करने से इनकार कर दिया है. आरोप लगाने वाले सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और कहीं दुसरे जगह तबादले की मांग की है.
आजम खान पर अक्सर नौकरशाहों पर बुरे बर्ताव करने का आरोप लगाते रहे हैं. दुर्गा शक्ति नागपाल प्रकरण के समय उन्होंने नौकरशाहों की आलोचना करते हुए कहा था कि आजादी के तुरंत बाद सिविल सेवाओं को समाप्त कर दिया जाना चाहिए था.