कानपुर : शहर के ग्रामीण इलाके घाटमपुर में दो सगी बहनो की एक वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर काफी हंगामा किया. इस बीच लोडर चालक वाहन लेकर घटनास्थल से भाग गया.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटमपुर के गजनेर के रतनपुर में कल दो सगी बहने मायावती (20 वर्ष) और मोनी (14 वर्ष) शौच के लिये घर से खेत जा रही थी. इसी बीच गजनेर की तरफ से आ रहे एक लोडर ने पहले सोनी को टक्कर मारी जब उसे बचाने के लिये मायावती आगे बढ़ी तो लोडर चालक भागने के चक्कर में उसे भी कुचल कर भाग गया. दोनो बहनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस बीच कुछ ग्रामीणों ने लोडर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नाकामयाब रहे और लोडर चालक लोडर लेकर फरार हो गया. घटना से गुस्सायें ग्रामीणों ने दोनो शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया. पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर लोडर चालक और लोडर की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.