कानपुर : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की टीम ने आज यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम का दौरा करके संकेत दिये कि यदि कुछ कमियों का दूर कर दिया जाता है तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने होने वाले तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच यहां आयोजित किया जा सकता है.
बीसीसीआई के महाप्रबंधक(खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी की अगुवाई में टीम सुबह नौ बजे ग्रीन पार्क पहुंच गयी थी और उसने स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया. फोटो खींचे और अधिकारियों से बात की. बाद में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी टीम के साथ शामिल हो गये और उन्होंने शेट्टी और अन्य अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे तक चर्चा की.
शुक्ला ने बाद में पत्रकारों से कहा कि बीसीसीआई टीम को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप ग्रीन पार्क में कुछ कमियां नजर आई है जो संबंधित अधिकारियों को बता दी गयी हैं. इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने को कहा गया है.उन्होंने कहा,‘‘टीम एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौपेंगी उसके बाद फैसला किया जाएगा कि यह मैच कानपुर में होगा या नहीं. ’’ ग्रीनपार्क यदि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता है तो फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 नवंबर को होने वाले तीसरा और आखिरी वनडे मैच वड़ोदरा में आयोजित किया जाएगा.
शुक्ला ने कहा कि ग्रीनपार्क मैच के आयोजन के लिये लगभग अच्छी स्थिति में है लेकिन अंतिम फैसला निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे ग्रीनपार्क में ही होगा. ’’ शुक्ला से पूछा गया कि क्या वड़ोदारा का विकल्प भी खुला रखा गया है, उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी पहली प्राथमिकता कानपुर में मैच कराने की है और हम उसके लिये तैयारी कर रही है. ग्रीन पार्क में जो भी कमियां रह गयी थी उन्हें पूरा करने की कोशिश की जा रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द तैयारियां पूरी हो जायेंगी और मैच कानपुर में ही होगा. ’’
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि कानपुर को मेजबानी मिलती है यह दिन में ही खेला जाएगा. शुक्ला ने कहा, ‘‘तब सर्दी का समय होता है और दिन रात्रि मैच का कोई औचित्य नहीं है. ’’ शेटटी ने हालांकि पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नही दिया.