मेरठ : बाइक सवार लुटेरों ने यहां के थाना सदर क्षेत्र में एक अनिवासी महिला से नकदी समेत लाखों रुपए लूट लिए.जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि लंदन के कारोबारी मोहम्मद शेख की पत्नी शाहिदा (35) का मायका मेरठ में लालकुर्ती क्षेत्र में है. रविवार को शाहिदा अपने मायके आई थी. मंगलवार की रात को वह अपनी भतीजी फरहा के साथ खरीददारी करने के बाद रिक्शे से घर लौट रही थी. रास्ते में बाइक सवार दो लुटेरों ने उससे बैग लूट लिया और फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार बैग में एक लाख रुपये, पांच सौ पाउंड, विदेशी सेलफोन और सोने के जेवर रखे थे. कुल मिला कर बैग में नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये का सामान था. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है.