लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद के कल प्रस्तावित संकल्प दिवस से पहले सपा ने आज यहां आरोप लगाया कि हिंदुत्ववादी संगठन उत्तर प्रदेश में धार्मिक भावनाएं भड़काने की साजिश कर रहे हैं जो किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जायेगी.
पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज यहां कहा, चौरासी कोसी परिक्रमा का शिगूफा फेल हो गया तो अब संघ, भाजपा और विहिप जैसे संगठन संकल्प दिवस के बहाने प्रदेश में धार्मिक भावनाएं भड़काने पर आमादा हैं. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की रोटी सेंक कर जनता को गुमराह करने वाले दल और उसके साथियों को जान लेना चाहिए कि जनता मुखौटों के पीछे छिपे असली चेहरे को पहचानती है.
गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर राममंदिर के निर्माण को लेकर संसदीय कानून बनाये जाने की मांग पर विहिप ने अयोध्या में कल संकल्प दिवस मनाने की घोषणा की है जिस पर प्रदेश सरकार ने रोक लगा रखी है.
उन्होंने कहा, सांप्रदायिक राजनीति करने वालों को अब समझ लेना चाहिए कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के रहते विघटनकारी और अलगाववादी ताकतों की साजिश सफल होने वाली नहीं है. चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है, इसलिए दोनों दलों (कांग्रेस और भाजपा) का जोर सांप्रदायिकता का खेल, खेलकर वोट की राजनीति करने का चल रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि अफवाहें फैलाने में संघ के जैसी महारत का कोई मुकाबला नहीं है.चौधरी ने कहा कि इन दिनों संघ ने अपनी पूरी ताकत प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में झोंक रखी है और उनकी रैलियों का प्रायोजित प्रचार हो रहा है.सपा प्रवक्ता ने कहा कि मोदी कभी भी राजनीति में कोई चुनौती नहीं हो सकते.