मुजफ्फरनगर (उप्र): मुजफ्फरनगर के तालरा गांव में दो गुटों में संघर्ष हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर वाहन से कीचड़ उछलने के बाद दो गुटों में संघर्ष हुआ.पुलिस ने आज बताया कि घटना के इस सिलसिले में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि कल सड़क पर वाहन से कीचड उछलने के बाद दो गुटों में संघर्ष हो गया. दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया जिससे 11 व्यक्ति घायल हो गये. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. घटना के संबंध में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.