लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में आज एक कार तथा ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महमूदनगर इलाके में सुबह यात्रियों को ले जा रही कार और ट्रक के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि हादसे में 11 अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पतालमेंभर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत नाजुक बतायी जाती है.