लखनऊ: सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में राममंदिर बनाये जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित बैठक को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा नेता कलराज मिश्र ने इसे चुनावी स्टंट बताया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है, वह सिर्फ मुसलमान वोट पाने के लिए इस तरह की राजनीति कर रही है. वहीं कांग्रेस ने इस संबंध में कहा कि जो मुद्दा कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है, उसपर इस तरह की बैठकों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए, यह गलत है.