23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘धनबल’ के इस्तेमाल के बावजूद कामयाब नहीं होंगी भाजपा और कांग्रेस

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)और कांग्रेस सबसे ज्यादा ‘धनबल’ का इस्तेमाल करेंगी लेकिन इसके बावजूद उनमें से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा. यादव ने यहां सपा कार्यकर्ताओं से कहा ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में धनबल का बड़ा इस्तेमाल होगा. इस […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)और कांग्रेस सबसे ज्यादा ‘धनबल’ का इस्तेमाल करेंगी लेकिन इसके बावजूद उनमें से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा.

यादव ने यहां सपा कार्यकर्ताओं से कहा ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव में धनबल का बड़ा इस्तेमाल होगा. इस खर्च में भाजपा और कांग्रेस सबसे आगे रहेगी लेकिन इसके बावजूद इन दोनों पार्टियों में से किसी को बहुमत नहीं मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की इस नाकामी के लिये उत्तर प्रदेश के नतीजों की सबसे बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं.

यादव ने कहा कि सारे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हैं. लोगों के मन में सवाल है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का रुख कैसा रहेगा. हालांकि इतना तय है कि उन चुनाव के बाद राज्य की सपा सरकार और मजबूत होगी. सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आपसी मतभेद भुलाकर तैयारी में जुट जाएं. पार्टी कारकुनों की एकजुटता से देश की राजनीति की तस्वीर बदल जाएगी.

अल्पसंख्यकों के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरु की गयी योजनाओं को न्यायसंगत करार देते हुए यादव ने कहा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट ने मुसलमानों की स्थिति को दलितों से भी बदतर बताया है. इस रिपोर्ट ने देश में कांग्रेस के आधी सदी के राज की पोल खोल दी है.उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरु की गयी योजनाओं को लेकर कुप्रचार कर रहे हैं. सरकार का हिन्दू तथा मुसलमानों के प्रति समान नजरिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें