गोरखपुर : मस्तिष्क ज्वर के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 10 और लोगों की मौत होने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 377 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नजदीकी सरकारी अस्पतालों में इस अवधि के दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 22 और मरीजों को भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित कुल 1,861 मरीजों को भर्ती कराया गया जिसमें से 377 की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नजदीकी अन्य सरकारी अस्पतालों में 188 मरीजों का इलाज चल रहा है.