मुजफ्फरनगर :शहर में पचेंडा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों द्वारा एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया और घटना से गुस्साए लोगों ने पथराव किया.
पुलिस के अनुसार आबिद( 28 )कल शाम अपनी हज्जम की दुकान से वापस लौट रहा था. पचेंडा मार्ग पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
मेरठ के लावड़ में युवक की हत्या से तनाव
मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के लावड़ गांव में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए मृतक के गांव के लोगों ने शव को दौराला-लावड़ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की जीप समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की.
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब जाकर स्थिति को काबू में किया जा सका. बुधवार रात हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि लावड़ गांव में इंचौली थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर का मोहसिन :26: अपने भाई शौकीन के साथ बुधवार रात मोदीपुरम स्थित अपनी दुकान से अपने गांव बाइक से लौट रहा था.
लावड़पुर जमालपुर मार्ग पर रजवाहे के पास हमलावरों ने बाइक रुकवा कर मोहसिन पर चाकू से कई वार किये जिससे उसकी मौत हो गई. शौकीन मौके से भाग निकलने में सफल हो गया.
उन्होंने बताया कि घटना में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हमलावरों और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.उधर, घटना के चश्मदीद शौकीन ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर उसके भाई पर चाकुओं से हमला कर दिया.