लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने आज यहां बताया, ‘‘सोनिया गांधी कल सुबह अपने संसदीय क्षेत्र के गोराबाजार कस्बे पहुंचेगी, जिसके बाद केंद्रीय आवास शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की ओर से स्थापित हो रहे सिटी रिसोर्स सेंटर की आधारशिला रखेंगी.’’
उन्होंने बताया कि उसके बाद सोनिया कचहरी भवन में केंद्रीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेगी.सिंह ने बताया कि दोपहर बाद लगभग तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष लालगंज रेल कोच फैक्टरी परिसर में राष्ट्रीय इस्पात निगम के सहयोग से स्थापित होने वाले रेल पहिया कारखाने का शिलान्यास करेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी.