गाजियाबाद : गाजियाबाद में आज बाइक सवार तीन लोगों ने मेरठ तिराहे के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर दिल्ली निवासी दो वाहन चोरों पर गोलियां बरसायी. इस दौरानबाइकचला रहे युवक की मौत हो गई. नगर पुलिस अधीक्षक शिवशंकर यादव ने बताया कि आज सुबह मेरठ तिराहे के पास सांई उपवन के सामने बाइकपर इंद्रप्रस्थ कालोनी अमृत विहार बुराड़ी दिल्ली निवासी विजय कुमार व जतिन जा रहे थे.
इस दौरान बाइकसवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दी. हमलावरों में से दो के पास हथियार थे. गोलियां लगने से बाईक चला रहा विजय घायल हो गया जबकि जतिन ने बाईक से कूदकर जान बचाई. विजय को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस को जतिन ने बताया कि वह और विजय वाहन चोरी में कई बाद दिल्ली में गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम व लोनी थाने में भी वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है. आज दोनों अदालत की तारीख पर आ रहे थे, इसी दौरान बाइकसवार तीन लोगों ने उन पर गोलियां बरसायी.