लखनउ : उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में गिरफ्तार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक संगीत सोम का उरई जेल में हाथ जोड़कर स्वागत करने वाले जेलर तथा अन्य कारागार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा किसी विधायक को जेल में सलामी देने का कोई प्रावधान नहीं है. जेल में विधायक का कोई प्रोटोकाल नहीं होता. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ की सरधना सीट से भाजपा विधायक सोम को शनिवार को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कल उरई की जेल में भेजा गया था. मीडिया में आयी एक तस्वीर में सादी वर्दी में खड़े जेलर हाथ जोड़कर और एक अन्य जेलकर्मी को हाथ हिलाकर उनका स्वागत करते दिखाया गया है.