फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से उस पर सवार दो बच्चों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नसीरपुर गांव में कल देर रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी और गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में विष्णु :16: तथा नेहा :10: की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 20 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार लोग गणोश प्रतिमा का विसजर्न कर लौट रहे थे.