* इलाज के बाद भेजे गये घर
लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी तहसील के एक स्कूल में आज दोपहर का भोज (मिड डे मील) खाने के बाद 20 बच्चे बीमार पड़ गये. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0 राय ने बताया है कि मोहम्मदी तहसील में लखहा प्राइमरी पाठशाला में आज दोपहर का भोजन खाने के बाद उल्टी आदि की शिकायत के बाद 20 बच्चों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा.
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को समुचित इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है और अब सभी स्वस्थ हैं ,मिड–डे–मील में हुई लापरवाही के लिये स्कूल की प्रधानाध्यापिका शांति देवी को निलंबित करके मामले की जांच की जा रही है.