23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर हिंसा: धर्मगुरुओं ने की शांति की अपील

लखनउ : हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद पैदा हालात के मद्देनजर दोनों समुदायों के लोगों ने संयम बरतने, बातचीत से समस्या का हल करने और राजनीतिक साजिशों से होशियार रहने की अपील की है. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी […]

लखनउ : हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद पैदा हालात के मद्देनजर दोनों समुदायों के लोगों ने संयम बरतने, बातचीत से समस्या का हल करने और राजनीतिक साजिशों से होशियार रहने की अपील की है.

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बातचीत में मुजफ्फरनगर की वारदात को बेहद निन्दनीय बताते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से फसाद फैलाने की कोशिश की जा रही थी.उन्होंने कहा ‘‘हमारी मुसलमानों और हिन्दू भाइयों से अपील है कि वे हर तरीके से अमन कायम रखें और प्रशासन के साथ सहयोग करें. कोशिश करें कि हालात जल्द से जल्द ठीक हों.’’

खालिद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा सियासी खेल का नतीजा है. उसे उजागर किया जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई हो. सिर्फ यह कह देना काफी नहीं है कि कुछ सियासी जमातें माहौल खराब करना चाहती हैं.आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने भी मुजफ्फरनगर की वारदात पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कुछ ताकतें हिन्दुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती हैं.

उधर, भारतीय संत समिति के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुजफ्फरनगर समेत पूरे प्रदेश के हिन्दुओं तथा मुसलमानों से अपील की कि वे मसलों को बातचीत से सुलझाएं. वे फिलहाल अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान रखते हुए सब्र करें. थोड़ा इंतजार करें. बातचीत से समस्याओं का हल निकालें.

उन्होंने कहा ‘‘यह देश हिन्दू और मुसलमान दोनों का है. हम कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं से सम्पर्क कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि दोनों मजहबों के धर्मगुरुओं एक संयुक्त टीम मुजफ्फरनगर जाकर वहां लोगों को समझाये.’’आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा ‘‘हालात बहुत अफसोसनाक हैं और इरादतन बिगाड़े गये हैं. प्रदेश में कुछ ऐसी ताकतें सक्रिय हैं जो अपने राजनीतिक फायदे के लिये हिन्दुओं और मुसलमानों को हमेशा लड़ाना चाहती हैं. दोनों समुदायों से मेरी अपील है कि वे अपनी गंगाजमुनी तहजीब को खंडित ना होने दें. नेताओं के बहकावे में ना आयें.’’

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की घटना से प्रदेश सरकार पर भी सवाल खड़े हुए हैं. अफसरों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि राजनीतिक समीकरणों के आधार पर की गयी है. अफसर कानून के तहत काम करने के बजाय अपने आकाओं को खुश करने के लिये काम कर रहे हैं.

कृष्णम ने कहा कि अफसरों की स्वार्थपरतापूर्ण नियुक्ति की इस शुरुआती गलती से माहौल इतना खराब हो गया है कि अब स्थितियां काबू में नहीं पा रही हैं. गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में कल दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में एक पत्रकार समेत 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई जगह पथराव और आगजनी की घटनाओं में 35 लोग घायल हो गये थे. हालात के मद्देनजर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें