कानपुर : औद्योगिक शहर कानपुर में मर्चेंट चैम्बर आफ उत्तर प्रदेश, इंडियन इंडस्टरीज एसोसिएशन :आईआईए: और राष्ट्रीय लघु उदयोग निगम के सहयोग से आगामी छह से 10 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन कर रहा है.
शहर के औदयोगिक विकास के लिये अपनी तरह के इस पहले मेले में देश विदेश के छोटे से बड़े उद्योग अपने उत्पादों की प्रदर्शन करेंगे. मर्चेंट चैम्बर आफ उत्तर प्रदेश की महासचिव अनीता झा ने बताया कि यह मेला शहर के मोतीझील ग्राउंड के एक लाख 70 हजार वर्ग फुट में लगाया जाएगा. इसमें करीब 300 स्टाल होंगे और इससे शहर के उद्यमियों को देश विदेश की कंपनियों के उत्पादों को जानने और समझने का मौका मिलेगा. शहर के उद्यमी काफी समय से इस प्रकार के मेला आयोजन की मांग कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पूरा मेला छह सेक्टरों में बांटा जाएगा. इसमें निर्यात करने वाले सामान जैसे चमड़ा, सब्जी मसाले, प्लास्टिक उद्योग के सामान तो प्रदर्शित किए जाएंगे. साथ ही अन्य कंपनियों के उत्पादों को अपने लिये एक विस्तृत बाजार भी मिल सकेगा. इस मेले में हस्तशिल्प और हथकरघा के भी स्टाल लगेंगे. कई देशों के दूतावासों की मदद से अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को बुलाने के लिये बात चल रही है.
उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर से वर्तमान में चल रहे उद्योगों को अपने विस्तार में मदद मिलेगी, साथ ही नये उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने की दिशा में आने वाली परेशानियों का हल भी खोजा जा सकेगा. इस मेले में देश के बड़े उद्योगपतियों जैसे रतन टाटा, राहुल बजाज आदि को बुलाने का प्रयास भी किया जा रहा है.