बदायूं : उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में आज मध्याह्न भोजन योजना के तहत दी गयी खीर खाने से करीब 100 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. इनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपाशंकर वर्मा ने यहां बताया कि दातागंज तहसील के अगोरी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन के तौर पर दी गयी खीर खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होनी शुरु हो गयी.
उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले करीब 100 बच्चों को उल्टियां और पेट में दर्द शुरु हो गया. इनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्मा ने बताया कि स्कूल में बनवायी गयी खीर तथा उसके बर्तनों को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.