मुजफ्फरनगर : शामली जिले में कूड़ा फेंकने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की कथित रुप से गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने आज बताया कि कल शाम कूड़ा फेंकने को लेकर एक सफाईकर्मी और एक व्यक्ति के बीच बहस होने लगी. जल्द ही वहां कई सफाई कर्मचारी और दूसरे समूह के लोग इकट्ठा हो गए, जो घरों एवं दुकानों को क्षतिग्रस्त करने के अलावा वाहनों में भी आग लगाने लगे.
उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के बीच हुई गोलीबारी में अहसान (26) की गोली लगने से मौत हो गई और दस से अधिक लोग घायल हो गए. संघर्ष के दौरान उन्होंने पत्थरबाजी भी की. इलाके में तनाव बरकरार है और हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल को वहां तैनात कर दिया गया है.