मुजफ्फरनगर (उप्र) : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली गांव के एक मंदिर में एक संत की अपवित्र की गई मूर्ति मिलने पर क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस उपाधीक्षक एम के मित्तल ने बताया कि यह मामला कल उस समय प्रकाश में आया जब श्रद्धालुओं ने अपवित्र की गई मूर्ति को देखा.
इसके बाद उन्होंने मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है.