!!राजेन्द्र कुमार!!
लखनऊः विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा प्रस्तावित अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर सूबे का राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी गुरूवार को विहिप की इस यात्रा पर अखिलेश सरकार के रोक लगाने का अनुचित बताते हुए प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का सुझाव दे दिया.
राजनाथ का कहना है कि यदि देश के साधु-संत अपनी संस्कृति के तहत कोई यात्रा निकालना चाहते हैं तो उसके लिए अनुमति दी जानी चाहिए. कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा कर किसी भी धार्मिक यात्रा पर रोक लगना उचित नहीं है. यदि सरकार को साधु-संतों की यात्रा निकालने से अशांति होने की आशंका है तो पुलिस की सुरक्षा में यात्रा निकलने देना चाहिए.
यहां अपने आवास पर विधान परिषद सदस्य एचएन दीक्षित के पत्रकारिता अनुभव पर प्रकाशित शोध पुस्तिका का विमोचन करते हुए राजनाथ सिंह ने विहिप की प्रस्तावित चौरासी कोसी यात्रा के पक्ष में अपना यह तर्क रखा. राजनाथ का कहना था कि प्रदेश सरकार इस मामले को राजनीतिक रूप में ना देखे. बल्कि संतों को उनके धार्मिक कार्य करने दें. विहिप की यात्रा के साथ अपने को जोड़ते हुए राजनाथ सिंह ने यह खुलासा तो नहीं किया कि वह विहिप की इस यात्रा में शामिल होगे या नहीं. परन्तु उन्होंने यह जरूर कहा कि देश की सत्ता में बैठे लोगों को आज आर्थिक और सांस्कृतिक सुरक्षा की चिन्ता बिल्कुल नहीं है. इन लोगों तो राजनीतिक सुरक्षा की चिन्ता है. जिसके चलते देश के लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति आस्था घट रही है.
यह प्रगतिशीलता नहीं है.फिलहाल विहिप की परिक्रमा यात्रा को लेकर भाजपा के खुलकर सामने आने से अब यह साफ हो गया है कि इस यात्रा को लेकर भाजपा और उसके समर्थक संगठन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. वहीं सपा सहित विहिप की यात्रा का विरोध करने वाले मुस्लिम संगठन भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. जिसकी शुरूआत अखिलेश सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खां ने तो कर भी दी है.
कांग्रेस तथा बसपा ने भी विहिप की यात्रा को राजनीतिक बताया है. विहिप की यात्रा को लेकर सूबे के गरमा रहे माहौल का संज्ञान लेते हुए अखिलेश सरकार ने भी इस यात्रा पर अंकुश लगाने की ठोस रणनीति तैयार कर ली है. जिसके तहत अयोध्या को छावनी में तब्दील करते हुए सरकार ने बस्ती, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, फैजाबाद और अंबेडकरनगर में भारी संख्या में पीएसी बल की तैनाती की गई है. पुलिस के उच्चाधिकारी भी इन जिलों में भेजे जा रहे हैं. सूबे के प्रमुख सचिव गृह का कहना है कि सरकार ने विहिप की प्रस्तावित चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है और सरकार के फैसले को हर हाल में लागू किया जाएगा.