गोरखपुर : गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज में सात व्यक्तियों की इन्सेफलाइटिस से मौत हो गई है जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मृतकों में पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं जबकि एक महाराजगंज और अन्य पास के बिहार का रहने वाला है. इन्सेफलाइटिस से पीड़ित 13 व्यक्तियों को कल यहां भर्ती कराया गया है. यह बीमारी मच्छरों के काटने और दूषित पानी से होता है.