इटावा : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बकेश्वर थाना क्षेत्र में कल खूंटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ,जबकि दो अन्य गोली लगने से घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बकेश्वर थाने के सकूरपुरा गांव में कल रामस्वरुप पाल तथा पडोसी महेन्द्र ठाकुर के बीच जानवर बांधने के लिये खूंटा गाडने को लेकर विवाद हो गया और शाम को रामस्वरुप का बेटा अखिलेश पाल (28)साइकिल से गांव वापस आ रहा था कि कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी और उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुन कर अखिलेश के बड़े भाई ने हमलावरों का पीछा किया तो उन्होंने उस पर गोली दाग दी ,जिसमें वह और गांव का एक व्यक्ति शिवनाथ घायल हो गया. हमलावर फरार हो गये हैं और पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है.