सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस सड़क के किनारे खडे ट्रक से जा टकराई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिधौली थाना क्षेत्र में आज सुबह पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही एक बस सडक के किनारे खडे ट्रक से टकरा गयी. हादसे में बस के तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी.मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है.सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं ,जिनमें से तीन को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.