हरदोई : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में कल भारी वर्षा के कारण एक मकान की दीवार ढह जाने से, उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी,जबकि दो अन्य घायल हो गये.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि कछौना थाने के कन्ठा लोनहरा गांव में कल भारी वर्षा के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गयी ,जिसमें चार बच्चे- शुभम(2),अंशू(4),सुभाष(6) और हिमांशु(6)घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि चारों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंशू और शुभम की मौत हो गयी. दो अन्य का इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.