30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार मुहैया कराने का वादा पूरा करेगी सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 3414.27 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में बनने वाले 47 पुलों के शिलान्यास, 84 पुलों के लोकार्पण के साथ साथ विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार आने वाले चार वर्षो में प्रदेश का न केवल […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 3414.27 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में बनने वाले 47 पुलों के शिलान्यास, 84 पुलों के लोकार्पण के साथ साथ विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार आने वाले चार वर्षो में प्रदेश का न केवल सम्यक विकास सुनिश्चित करेगी बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने के अपने वादों को भी पूरा कर देगी.

मुख्यमंत्री आवास पर आज यहां आयोजित शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के क्षेत्र में तेजी से काम करेगी और आने वाले समय में प्रदेश का न केवल तेजी से विकास होगा, बल्कि पिछड़ते जा रहा प्रदेश विकास के पायदान पर खडा हो जाएगा.अखिलेश ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी कुछ काम हुए जिससे प्रदेश की जनता को काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य सड़कों और पुलों के निर्माण पर जोर देने का होगा ताकि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढाया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष सेतु निगम द्वारा 100 सेतु पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 25 रेल उपरिगामी सेतु शामिल हैं. बनने वाले 84 पुलों के पूर्ण होने पर आजमगढ़, फतेहपुर और गोरखपुर की जनता को यात्रयात जाम से मुक्ति मिलेगी. इनमें तीन रेल उपरिगामी सेतु भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें