गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कल गंगा नदी में अलग अलग जगहों पर दो युवकों की डूब जाने से मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल गंगा नदी में नहा रहा 18 साल का युवक जय पांडे गहरे पानी में डूब गया. उसे नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना जिले के सुहवाल थाना क्षेत्र में हुई जहां 17 साल के किशोर जितेंद्र की डूबने से मौत हो गयी.