23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की हत्या,हिंसक भीड़ पर पुलिस ने की फायरिंग

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज राज्य के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह समेत दो लोगों की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से उग्र हुए समर्थकों ने जीयनपुर थाने पर हमला कर दिया, जिन्हें तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने गोलियां चलाईं. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीयनपुर […]

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज राज्य के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह समेत दो लोगों की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से उग्र हुए समर्थकों ने जीयनपुर थाने पर हमला कर दिया, जिन्हें तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने गोलियां चलाईं.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीयनपुर कस्बे स्थित चौक में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक और मौजूदा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह ‘सीपू’ (35) तथा एक अन्य व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने लखनउ में बताया कि यह हत्याकांड रंजिशन अंजाम दिया गया. हत्यारों की तलाश के लिये मउ, जौनपुर, अम्बेडकरनगर तथा अन्य जिलों की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान शुरु किया गया है. उन्होंने बताया कि सिंह एक मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में थाने गये थे और वहां से लौटकर आये थे.सूत्रों ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही हजारों लोग जीयनपुर कस्बे पहुंच गये और उन्होंने थाने का घेराव कर पथराव किया तथा पुलिस के दो वज्र वाहन और छह मोटरसाइकिलें फूंक डालीं.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये हवा में गोलियां चलायीं.हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस ने भीड़ पर गोलियां चलायी हैं जिससे कम से कम चार लोग घायल हुए हैं.सर्वेश सिंह वर्ष 2002 में सगड़ी सीट से सपा के विधायक चुने गये थे. पार्टी महासचिव अमर सिंह के सपा से रिश्ते खत्म होने पर सर्वेश सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया और मायावती ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें आजमगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ाया था, जिसमें वह सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद के हाथों पराजित हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें