आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज राज्य के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह समेत दो लोगों की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से उग्र हुए समर्थकों ने जीयनपुर थाने पर हमला कर दिया, जिन्हें तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने गोलियां चलाईं.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीयनपुर कस्बे स्थित चौक में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक और मौजूदा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता सर्वेश सिंह ‘सीपू’ (35) तथा एक अन्य व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने गोली मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.
इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने लखनउ में बताया कि यह हत्याकांड रंजिशन अंजाम दिया गया. हत्यारों की तलाश के लिये मउ, जौनपुर, अम्बेडकरनगर तथा अन्य जिलों की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान शुरु किया गया है. उन्होंने बताया कि सिंह एक मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में थाने गये थे और वहां से लौटकर आये थे.सूत्रों ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही हजारों लोग जीयनपुर कस्बे पहुंच गये और उन्होंने थाने का घेराव कर पथराव किया तथा पुलिस के दो वज्र वाहन और छह मोटरसाइकिलें फूंक डालीं.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये हवा में गोलियां चलायीं.