बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जिला अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की कथित तौर पर डाक्टरों का ‘हाथ बंटा रहे’ एक नशेड़ी रिक्शाचालक के इंजेक्शन लगाने के बाद मृत्यु हो गयी. इस मामले में अस्पताल के एक डाक्टर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी ने आज यहां बताया कि कल जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती आठ माह के एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी.
इस घटना के बाद अस्पताल में जोरदार हंगामा करने वाले बच्चे के परिजन का आरोप है कि अस्पताल में भयंकर बदइंतजामी के बीच डाक्टरों का ‘हाथ बंटा रहे’ एक नशेड़ी रिक्शाचालक राजू ने बच्चे को इंजेक्शन लगा दिया, जिसके थोड़ी देर बाद शिशु की मौत हो गयी.अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में अस्पताल के डाक्टर विनेश कुमार, फार्मासिस्ट श्रीकांत तथा आरोपी रिक्शा चालक राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गोस्वामी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी के. पी. सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पूर्व में समाचार चैनलों पर बलिया के जिला अस्पताल में एक सफाईकर्मी को मरीजों को इंजेक्शन तथा टांके लगाते हुए दिखाया गया था. इस बीच, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने लखनउ में संवाददाताओं से बातचीत में बलिया की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये और कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.