लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी है और छह अन्य लोग घायल हो गये हैं.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली कल देर रात लालापुर से अजान गांव जा रही थी लेकिन रास्ते में इसका स्टीयरिंग हैदराबाद थाना क्षेत्र के बैदा गांव के पास अचानक खराब हो गया जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सरैयां नदी में जा गिरा.
इस हादसे में राजू (26), राम मुनेश (37) और नेत्रपाल (45) की डूबने से मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.