लखनऊ:अम्बालिका इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजममेण्ट एण्ड टेकनालॉजी (एआईएमटी) ने कूका रोबोटिक्स (जर्मनी) के साथ मिलकर अपने परिसर में इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया. यह कूका रोबोटिक्स का भारत में तीसरा सेंटर है. एआईएमटी में कूका रिसर्च सेंटर एण्ड ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स के क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षत टेकनिकल मैनपॉवर उपलब्ध कराने के उददेश्य से की गई है. यहां से प्रशिक्षत छात्र छात्राएं भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग को उच्च क्वालिटी की नई टेक्नालोजी उपलब्ध कराएंगे.
सोमवार को अम्बालिक इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालोजी की इंजीनियरिंग फैकल्टी में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ऑफ कूका रोबोटिक्स का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता यूपीटीयू के वीसी डा. आर के खंडाल ने की. श्री खंडाल के अनुसार इस सेंटर का उददेश्य युवा इंजीनियरंग स्नातकों तथा डिप्लोमा धारक छात्रों को इण्डस्ट्री की अपेक्षा के अनुरूप तथा एप्लाइड इंडस्ट्रीयल रोबोटिक्स फील्ड में रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षित करना है. यह रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग कूका के मानकों के अनुसार होगी तथा इससे संबंधित प्रमाणपत्र की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता होगी.अम्बालिका इंस्टीटयूट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंबिका मिश्रा के मुताबिक सेंटर द्वारा इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक के सभी डिस्पिलन के छात्रों के लिए रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग के चार कोर्स आगामी सितंबर माह से शुरू होंगे.
निकट भविष्य में सेंटर में रोबोटस की वृहद रेंज इंडस्ट्रीयल एप्लीकेंशस जैसे वेल्डिंग, पेटिंग एण्ड एसेम्बल आपरेशंन विकसित किए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर की रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग सेल द्वारा वेल्डिंग, पेंटिंग, ग्लूइंग तथा अन्य जरूरी इंडस्ट्रीयल आपरेशंन जो आटोमोबाइल, फूड एण्ड बेवरेज, पैकेजिंग तथा मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में प्रयोग होते हैं का आयोजन किया जायेगा.
।।राजेन्द्र कुमार।।