मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बलात्कार की घटना सामने आयी है. यूपी के बामनहेरी गांव में दो युवकों ने 25 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि यह घटना कल शाम को हुई, जब यह महिला एक मित्र के साथ वन्यक्षेत्र में गई थी. महिला शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तम चंद और भवेर सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि मित्र को दो युवकों ने पीटा और उसे वहां से भगा दिया. बाद में दोनों ने महिला से सामूहिक बलात्कार किया और विरोध जताने पर उसके साथ मारपीट भी की.