24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी उपचुनाव : सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा

बहराइच: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा. ऐसा सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर किया जाएगा. नेपाल से सटे बहराइच जिले की बलहा विधानसभा सीट के उपचुनाव के मद्देनजर जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा आगामी 11 तारीख से 15 तारीख तक सील कर दी जायेगी. इस दौरान […]

बहराइच: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा. ऐसा सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर किया जाएगा. नेपाल से सटे बहराइच जिले की बलहा विधानसभा सीट के उपचुनाव के मद्देनजर जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा आगामी 11 तारीख से 15 तारीख तक सील कर दी जायेगी. इस दौरान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) तथा नेपाली सेना के जवान संयुक्त गश्त करेंगे.

जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने आज यहां बताया कि नेपाल के बांके,बरदिया तथा डांग जिलों के अधिकारियों के साथ भारतीय सीमावर्ती अगैया क्षेत्र में भारतीय अधिकारियों के साथ हुई समन्वय बैठक में भारत-नेपाल सीमा आगामी 11 तारीख से 15 तारीख तक सील करने तथा इस दौरान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) तथा नेपाली सेना के जवानों की संयुक्त गश्त के निर्णय लिये गये.

सिंह ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पूर्व से 48 घंटे बाद तक सीमा पर आवागमन बंद रखने पर नेपाली अधिकारियों ने सहयोग का वादा किया है. गौरतलब है कि भाजपा विधायक साबित्री बाई फुले के सांसद चुने जाने से रिक्त हुई बलहा (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए 13 सितम्बर को मतदान होना है. इस संबंध में आज दोनों देशों के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों की समन्वय बैठक आहूत की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें