सहारनपुर: पिछले कुछ दिनों से सहारनपुर में जारी हिंसा के बाद आज वहां ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. वहीं अधिकारियों ने कर्फ्यू में ढील दी ताकि मुस्लिम धर्मावलंबी नमाज पढ सकें. सुरक्षा बलों ने शहर भर में कडी निगरानी रखी.
सहारनपुर की डीएम संध्या तिवारी ने बताया कि पुराने शहर के इलाकों में कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ढील दी गयी. नये शहर में शाम 3 बजे से चार घंटे की ढील दी जा रही है.उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई और स्थिति सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.
शहर में ईदगाह और मस्जिदों में बडी संख्या में लोग नमाज पढने के लिए एकत्रित हुए लेकिन उनमें से अधिकतर ने कहा कि कानून व्यवस्था के हालात के कारण वे ईद की तैयारियां नहीं कर सके.
तिवारी ने कहा कि सहारनपुर में शनिवार को भडकी हिंसा के मामले में अभी तक कुल 22 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं और 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कल छिटपुट घटनाएं सामने आईं लेकिन हालात में सुधार हो रहा है. कर्फ्यू में कल भी ढील दी गयी थी ताकि लोग बाजार से जरुरत का सामान खरीद सकें.