मेरठ:महिला दारोगा के साथ छेडछाड के आरोप में पुलिस ने डीआईजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पीडित महिला दारोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी देवी प्रसाद यहां हापुड रोड स्थित पीटीएस में डीआईजी के पद पर तैनात है. पीडित महिला दारोगा भी यहीं तैनात है.
शिकायत में कहा गया है कि गत 23 अप्रैल को डीआईजी ने महिला दारोगा को अपने ऑफिस में बुलवाया और उसके साथ छेडछाड की. प्रवक्ता के अनुसार, पीडित दारोगा द्वारा इस मामले की उच्च स्तर पर शिकायत किये जाने के बाद महिला एडीजी सुतापा सान्याल को जांच सौंपी गई थी, जिन्होंने बुधवार को अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी. इसके बाद शासन ने प्रमुख सचिव (गृह) के माध्यम से मेरठ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
आदेश मिलने के बाद शनिवार रात को आरोपी डीआईजी (पीटीएस) के खिलाफ मेरठ की महिला थाना पुलिस ने पीडित महिला दारोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी डीआईजी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एसएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि विवेचना के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी डीआईजी से सम्पर्क नहीं किया जा सका.