लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद से राजधानी लखनउ सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में गहराते बिजली संकट के विरोध में आज विद्युत निगम के मुख्यालय शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए हजरतगंज और अशोक मार्ग से होते हुए शक्ति भवन पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया.बाजपेयी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश के विभिन्न भागों में बिजली की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है. ऐसी लगता है कि प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी चुनाव में मिली पराजय का जनता से बदला लेने पर उतारु है. लेकिन भाजपा इसका हर स्तर पर विरोध करेगी.
भाजपा की लखनउ महानगर इकाई के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि राजधानी होने के कारण लखनउ हमेशा से बिजली कटौती से मुक्त रखा गया है, मगर अब न सिर्फ अघोषित कटौती की जा रही है, बल्कि विद्युत आपूर्ति इतनी खराब हो गयी है कि निवासी लो वोल्टेज से परेशान हैं और जगह-जगह प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं.पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ए पी मिश्र से भेंट की और उन्हें राजधानी में विद्युत आपूर्ति में आने वाली बाधाओं तथा जनता की कठिनाईयों से अवगत कराया.