लखनऊ:सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भाजपा और कांग्रेस पर देश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इन दोनों की आर्थिक नीतियों का ही नतीजा है कि मुल्क में 100 करोड़ लोग बेहद गरीबी में गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. यादव ने प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता वीरेंद्र भाटिया की पुण्यतिथि पर आयोजित बैठक में कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने मुल्क को तबाह कर दिया है.
देश को समाजवादी विचारधारा की जरूरत है. सपा सिद्धांत के लिए संघर्ष करती रही है. कांग्रेस और भाजपा की खराब नीतियों का ही नतीजा है कि आज देश की सीमायें असुरक्षित हैं. चीन ने भारत को धोखा दिया और आज भी उसकी निगाहें हमारे सीमा क्षेत्र पर लगी है. देश की खराब आर्थिक नीति का ही कुपरिणाम है कि 100 लोगों के पास अकूत संपत्ति है. 100 करोड़ लोग भूखे और बेहद गरीब हैं. हार जीत होती रहती है:
हार जीत होती रहती है: यादव ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बारे में कहा कि चुनावों में हार जीत तो होती रहती है. जनता ही असली ताकत है. कार्यकर्ता चिंता छोड़ कर जनहित में काम करें. हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. सरकार सबके लिए होती है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश को समाजवादी विचारधारा की आवश्यकता है. हमें समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलना ही होगा.